टुंडी न्यूजShort News
टुंडी प्रखंड कार्यालय में चौकीदार भर्ती अभ्यर्थियों के बीच अनुमति प्रवेश पत्र/एडमिट कार्ड का वितरण
टुंडी तथा पूर्वी टुंडी अंचलअधिकारी ने सौंपा अनुमति प्रवेश पत्र।
टुण्डी/धनबाद/टुण्डी प्रखंड कार्यालय सभागार में दोपहर लगभग 03:00 बजे टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद एवं पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने चौकीदार भर्ती को लेकर टुंडी तथा पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों के बीच अनुमति प्रवेश पत्र /एडमिट कार्ड का वितरण किया।
इस मौके पर अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि टुंडी तथा पूर्वी टुंडी में कुल 518 अभ्यर्थी है टुंडी तथा पूर्वी टुंडी अंचल से संबंधित जो भी अभ्यर्थी है अंचल कार्यालय में पहुंचकर अपना अनुमति प्रवेश पत्र/ एडमिट कार्ड प्राप्त कर ले 29 दिसंबर 2024 को परीक्षा आयोजित की गई है।
जिसमें खालसा उच्च विद्यालय बैंक मोड़ धनबाद तथा डीएवी विद्यालय दरी मोहल्ला धनबाद में टुंडी तथा पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र की अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
मौके पर मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक इजहार खान, इजरायल अंसारी, जीतलाल मुर्मू, शहाबुदीन, नजीर पंकज कुमार, दिलीप सिंह एवं प्रज्ञा केन्द्र के संचालक सहजाद अंसारी इत्यादि के अलावा अंचल के बहुत सारे कर्मचारी रहें उपस्थित।
One Comment