टुंडी में लगातार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार जैसे शिविरों से लोगों को मिल रहा आशानुरूप लाभ
- टुण्डी
रिमझिम बारिश के बिच पश्चिमी टुंडी के मछियारा पंचायत भवन परिसर में राज्य सरकार का कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सरकारी योजनाओ की कड़ी से जोड़ने के लिए आपकी योजना – आपकी सरकार- आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के अधिकारीयों एवं पंचयत के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर शिविर का शुभारम्भ में किया। अगल बगल के कई गाँवो के सैकड़ो लाभुक अपनी अपनी समस्या से अधिकारीयों को अवगत कराया कई अहर्ता प्राप्त लाभुकों का त्वरित कार्यवाही करते उनकी समस्या को शिविर में ही निष्पादित किया गया बाकि के आवेदन को लेकर अग्रिम कार्यवाही करने के लिए उन्हें पावती देकर जमा किया गय।
इसके बाद उन्होंने शिविर में बने कल्याण मंच से कई लाभुकों के बिच अबुआ आवास स्वीकृति पत्र, पेंशन स्वीकृति पत्र, दर्जनो स्कूली बच्चो के बीच सरकार द्वारा निशुल्क पूर्व निर्मित अवितरित जाती प्रमाण पत्र लेमिनेशन कर तथा साईकिल भी वितरण किया। साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड , जेएसएलपीएस दीदीयों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया। सभी ने सरकार के प्रति आभार जताया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद, प्रभारी कृषि पदाधिकारी बबलेश शाह, मुखिया प्रतिनिधि बुधन हेम्ब्रम, समाजसेवी गोविन्द टुडू, लोलिन बास्की, राजस्व उप निरीक्षक जीतलाल मुर्मू, बीआरपी मनोज कुम्भकार, सीआरपी प्रवीण कुमार, पर्यवेक्षिका दीपा सिन्हा, अर्जुन साव, अब्दुल जब्बार, शहजाद अंसारी आदि थे।