टुंडी न्यूजझारखंड
टुण्डी अंचल कार्यालय के तत्वावधान में राजस्व संग्रह सह त्रुटिकरण शिविर का आयोजन

टुण्डी। झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर आज़ बुधवार अंचल कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह सह त्रुटिकरण को लेकर 17.2.2025 से लेकर 11.3.25 तक लगातार शिविर आयोजित की जायेगी जहां राजस्व ग्राम के हर क्षेत्रों से लोग आकर अपना अंचल कार्यालय द्वारा संबंधित हर तरह की त्रुटियों का निपटारा करा सकेंगे।
बताते चलें कि अंचल से संबंधित जमाबंदी,त्रुटि निराकरण कार्य, दाखिल खारिज,बटवारानामा,लगान रसीद, भूमि मापी आदि समेत सभी समस्याओं का समाधान अब इस शिविर के माध्यम से आम लोगों को सरलता पूर्वक हो सकेगा। शिविर में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद समेत सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे।