टुण्डी के किसान कृषि पर आत्मनिर्भर बनें इसपर वर्तमान सरकार कृत संकल्पित – टुंडी विधायक

- टुण्डी
टुण्डी के किसान कृषि पर आत्मनिर्भर बनें इसपर वर्तमान सरकार काफी गंभीर होते हुए समय समय पर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है चाहे वह सड़क हो या फिर पानी, बिजली या कृषि हर तरह की जनहित कार्य को लाकर एक कीर्तिमान बनाया है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने जाताखूंटी पंचायत सचिवालय प्रांगण में कृषकों के बीच मूंगफली बीच वितरण के दौरान कहा। आगे उन्होंने कृषकों को अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धरातल पर कई तरह की जनहित कार्य को उतारने का काम कर रही है सरकार हर घर में खुशहाली और हरियाली लाने के लिए कृत संकल्पित हो कर कार्य कर रही है। आज़ वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न तरह की योजनाएं किसानों के हित में लाकर एक झारखंड को पहले पायदान पर लाने में अहम् भूमिका निभाई है।

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने करीब चौंसठ कृषकों के बीच दस किलोग्राम मूंगफली की बोरी का वितरण कर कृषि के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है। एवं कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए किसानों को हरसंभव मदद करने की बातें कही। मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो उनके निजी सचिव बसंत महतो, प्रमुख मालती मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, मुखिया आशा मुर्मू, उनके प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, कदैंया मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी,ए टी एम संतोष सिंह, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, हरिलाल मुर्मू, कृष्णानंद सिंह, कृषि मित्र सुधीर मंडल समेत बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।














