Short Newsटुंडी न्यूज
टुण्डी के छाताबाद गांव में भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व संपन्न

टुण्डी 1 अप्रैल — दीपक पाण्डेय — दक्षिणी टुण्डी के छाताबाद गांव में ईद पर्व बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया अहले सुबह से ही सभी छोटे बड़े नये पोशाक पहनकर ईदगाहों में जाकर नवाज़ अदा किया तथा अपने मुल्क की सलामती और अमन-चैन कायम रहे इसके लिए दुआएं मांगी।
ईद एक ख़ुशी इबादत और आपसी भाईचारे का प्रतीक माना गया है झामुमो पंचायत सचिव रूस्तम काजी ने कहा कि रमज़ान के रोज़े रखने इबादत करने और अपनी रूह को पाक करने का अवसर प्रदान करता है यह पर्व। मौके पर मुख्य रूप से रूस्तम काजी,इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी साहब, ज़माल अंबारी, सरफराज काजी, आरिफ काजी, सफीक काजी, नायाब इमाम मौलाना, अब्दुल रहमान रिजवी, अशरफ़ अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Outstanding post, I conceive website owners should larn a lot from this site its rattling user pleasant.