टुण्डी के बालिका बिहार स्थित सिन्दू -कान्हू की आदमकद प्रतिमा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के जाताखूंटी बालिका बिहार स्थित सिन्दू -कान्हू की आदमकद प्रतिमा में आज सोमवार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें झामुमो के कई दिग्गजों का महाजुटान हुआ़।
प्राप्त समाचार के अनुसार मनियांडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जाताखूंटी बालिका बिहार चौक पर अमर वीर शहीद सिन्दो -कान्हू चांद भैरव जैसे महान् क्रान्तिकारी लोगों को हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंग्रेजों के खिलाफ लडने वाले इन वीर शहीदों के याद में हर बर्ष 30 जून को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की संरक्षक सह जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम की नेतृत्व में आज़ सोमवार श्रद्धांजलि सभा में जिला से लेकर प्रखंड तक के नेताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।बारी बारी से कई दिग्गजों ने अपने अमर वीर शहीद को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
हालांकि टुण्डी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कुशलक्षेम जानने के लिए कल रात ही दिल्ली कूच कर गए ।मौके पर मुख्य रूप से धनबाद झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव जनाब मन्नू आलम, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, कामेश्वर प्रसाद सिंह, फूलचंद किस्कू,अब्दुल रशीद अंसारी, रूस्तम काजी, वीरू सिंह,मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम,चान्दोलाल हेंब्रम, उपमुखिया संतूलाल किस्कू, मोनिका देवी, नाईकी हडा़म शिवबालक हेंब्रम, मांझी हडा़म शिवबालक हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहनों उपस्थित थे।