टुण्डी झामुमो द्वारा विधायक के प्रति अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ आरोपित युवक को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा आवेदन

- टुण्डी
टुण्डी झामुमो के द्वारा अपने विधायक के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपित युवक को अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना में आवेदन दिया गया।
ज्ञात हो कि टुण्डी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो के खिलाफ आमटाल गांव निवासी अमित महतो पिता बिसु महतो पंचायत परासबनियां प्रखंड बलियांपुर ने फेसबुक के माध्यम से विगत शनिवार को अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। अपने नेता को इस तरह से अपमानित होते टुण्डी झामुमो कार्यकर्ता काफ़ी दुखी हैं एवं इस तरह की घिनौना काम को करने वाले आरोपित युवक का कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग कार्यकर्ताओं ने किया है.
आज़ टुण्डी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू के नेतृत्व में आरोपित युवक के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। मौके पर झामुमो टुण्डी प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, सचिव अब्दुल रशीद अंसारी इम्तियाज उर्फ छोटू अंसारी,श्रवण बेसरा,अकरम हुसैन , इम्तियाज हुसैन , जैनुल अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।