टुण्डी झामुमो पंचायत चुनाव: जैनुल अंसारी और संतूलाल किस्कू बने अध्यक्ष

टुण्डी, 7 मार्च (दीपक पाण्डेय): झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा इन दिनों पंचायत पुनर्गठन अभियान के तहत कराए जा रहे चुनावों में युवाओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को हुए चुनाव में टुण्डी प्रखंड के रतनपुर पंचायत में जैनुल अंसारी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, जबकि सचिव पद पर बालेश्वर सोरेन निर्वाचित हुए।
वहीं, टुण्डी पंचायत में संतूलाल किस्कू ने अध्यक्ष और बबलू रजवार ने सचिव पद पर जीत हासिल की। रतनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जैनुल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी और संगठन की मजबूती उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ‘ब्रह्मास्त्र’ बताते हुए उनके सहयोग को चुनावी सफलता का आधार बताया।
इस मौके पर पर्यवेक्षक प्रभारी फूलचंद किस्कू, संयोजक मंडली के सदस्य कामेश्वर सिंह, सरवन टुडू, रामेश्वर बास्की, श्रवण बेसरा, छुटु अंसारी, मैनेजर हेब्रम समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Well I definitely enjoyed studying it. This tip procured by you is very practical for correct planning.