टुण्डी डिग्री कॉलेज में वीर बाल दिवस पर साहिबजादों वीर जोरावर सिंह समेत सभी सपूतों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

- टुण्डी 26 दिसंबर
टुण्डी करमाटांड डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में आज गुरुवार बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित टुण्डी डिग्री कॉलेज के बिरसा मुंडा सभागार में अविनाश कुमार विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग की सानिध्य में गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों वीर जोरावर सिंह एवं वीर फतेह सिंह के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
वक्ता के रूप भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रीतम कुमार के द्वारा साहिबजादों का संक्षिप्त में उनके जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को उनके मार्गदर्शन पर चलने एवं प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह में मुख्य रूप से वक्ता रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश रंजन सिन्हा ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को उनके आदर्श पर चलने पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रो अविनाश कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बच्चों को साहिबजादों के संघर्ष त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
Read also – शिबू सोरेन व डिग्री कॉलेज परिवार द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का किया गया भव्य स्वागत
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रानी सिंह ने किया समारोह में महाविद्यालय के अन्य सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।