टुंडी न्यूज
टुण्डी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

- टुण्डी
टुण्डी थाना परिसर में आज शनिवार शाम चार बजे मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी टुण्डी विशाल कुमार पाण्डेय ने की।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी कमिटियों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम जैसे पवित्र पर्व को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा ताजिया जुलूस के साथ-साथ अखाड़ा पर भी विशेष सतर्कता बरतें।
सड़क जाम न हो, इस पर कमिटी के सदस्य विशेष निगरानी रखें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी तरह की अराजकता नहीं फैले, इस पर भी विशेष ध्यान देना है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, टुण्डी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के अलावा शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।