टुंडी न्यूज
टुण्डी प्रखंड सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड सभागार में आज़ शनिवार प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण स्वच्छता मिशन एवं ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।
बैठक के दौरान टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि घरेलू शौचालय के साथ-साथ सार्वजनिक एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दी जाएं।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, पी एच ई डी सहायक अभियंता विकास कुमार, बबलेश शाह, अभियंता अभिषेक मेहता, पूर्व स्वच्छता समन्वय प्रेम सिन्हा समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सेवक के अलावा सभी जल सहिया उपस्थित थे।