टुंडी न्यूज
टुण्डी भाजपा द्वारा संगठनात्मक संबंधी बैठक का आयोजन

- टुण्डी
टुण्डी भाजपा द्वारा आज बुधवार को डाक बंगला परिसर में संगठनात्मक संबंधी बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में बलदेव महतो उपस्थित रहे तथा टुण्डी प्रखंड में शक्ति केन्द्र वार चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई। ज्ञात हो कि चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सभी मनोनीत लोगों से अपने अपने बुथ कमिटियों का विस्तार करने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया। ताकि टुण्डी में भाजपा एक मजबूत स्तंभ रूप में उभर सके और लगातार जनाधार में वृद्धि हो।
बैठक की अध्यक्षता टुण्डी प्रखंड भाजपा अध्यक्ष तिलक मंडल के द्वारा किया गया। मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी,ललन राय, दिनेश सिंह, नागेश्वर पंडित, नकुल सिंह, विजय चौधरी,नवल किशोर चौधरी,विमल संदीप पाण्डेय, गणेश राजवंशी,उत्पल मंडल, जयप्रकाश पाण्डेय, रंजीत तिवारी, गणेश राय, तेजनारायण राय,प्रदीप कुमार पण्डा, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।