News
टुण्डी में अवैध पत्थर उत्खनन के दौरान ग्रामीणों की सहयोग से जे सी बी मशीन और ट्रैक्टर वन विभाग ने किया जब्त

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से महज़ कुछ दूरी पर स्थित कर्माटांड़ गांव में वन विभाग की अधिकृत ज़मीन में सफेद पत्थरों को जे सी बी द्वारा अवैध उत्खनन करने के दौरान जेबीसी एवं पत्थर से लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग टुण्डी को सुचित किया जहां विभाग ने दोनों गाडियां को जब्त कर वन परिसर में रखा है और आगे की कारवाई में जुट गई।

ग्रामीणों ने बताया कि टुण्डी में कई दिनों से पत्थर माफियाओं ने वन क्षेत्र के भूमि को अपना चारागाह समझ कर अवैध पत्थर की उत्खनन कर मालामाल हो रहे थे।टुण्डी रेंजर ए के मंजूल ने मीडिया को बताया कि फिलहाल दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है।













