टुण्डी में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रमों के साथ छठपूजा संपन्न

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से सटे कदमाअहरा छठ घाट पर हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित टुण्डी कदमाअहरा छठ घाट इस बर्ष कई यादगारें एवं अमिट छाप छोड़ गया। गौरतलब है कि कदमाअहरा छठ घाट में इस बर्ष छठ पूजा समिति टुण्डी/रजवार समाज के बैनर तले कई अलग-अलग स्टाॅलों का निर्माण किया गया था जिसमें छठव्रतियों के बीच दूध एवं फलों का वितरण किया गया वही उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उपस्थित छठव्रतियों के अलावा उमड़ी भीड़ के बीच बड़े पैमाने पर प्रसादी का वितरण किया गया वहीं बच्चे हो या बुजुर्ग सबों के बीच आईसक्रीम की भी भरपूर मात्रा में नि: शुक्ल वितरण कर इस बार छठ पूजा टुण्डी अपनी यादें साझा कर गया।

जबकि युवा समिति टुण्डी तथा रजवार समाज के तत्वावधान में इस बार छठ घाट की साफ-सफाई एवं साज सज्जा काफी आकर्षक था साथ ही छठव्रतियों के लिए घाटों को भी बहुत ही सुसज्जित रूप से सजाया गया था जिससे छठव्रती बहुत ही आसानी से उदीयमान सूर्य को अर्घ्य की रस्में पूरी की ।टुण्डी पुलिस भी काफी सक्रिय देखीं गई चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी साथ ही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिविल ड्रेस में छठ घाट पर निगरानी करते देखे गए साथ ही हर आने जाने वालों पर उनकी पैनी नज़र बनाए हुए थे। जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम लगातार चार दिनों से अपना बहुमूल्य समय कदमाअहरा छठ घाट पूजा समिति को देकर काफी सराहनीय कदम उठायीं। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य जैसे महान् कार्य में अपनी अहम् भूमिका निभाने वालों में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार पाठक, मुखिया विजय कुमार मंडल, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,पारस कुमार भगत,बंटी जायसवाल, उपमुखिया संतूलाल किस्कू,अरूण कुमार भगत, शिवम् भगत, सुखदेव भगत, सुशील साव, समाजसेवी देवानंद भगत, बिनोद रजवार, तुलसी रजवार, बबलू रजवार, सुधीर भगत समेत बड़ी संख्या में छठ पूजा समिति टुण्डी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।













