News

टुण्डी में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रमों के साथ छठपूजा संपन्न

  • टुण्डी

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से सटे कदमाअहरा छठ घाट पर हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित टुण्डी कदमाअहरा छठ घाट इस बर्ष कई यादगारें एवं अमिट छाप छोड़ गया। गौरतलब है कि कदमाअहरा छठ घाट में इस बर्ष छठ पूजा समिति टुण्डी/रजवार समाज के बैनर तले कई अलग-अलग स्टाॅलों का निर्माण किया गया था जिसमें छठव्रतियों के बीच दूध एवं फलों का वितरण किया गया वही उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उपस्थित छठव्रतियों के अलावा उमड़ी भीड़ के बीच बड़े पैमाने पर प्रसादी का वितरण किया गया वहीं बच्चे हो या बुजुर्ग सबों के बीच आईसक्रीम की भी भरपूर मात्रा में नि: शुक्ल वितरण कर इस बार छठ पूजा टुण्डी अपनी यादें साझा कर गया।

IMG 20251028 WA0007

जबकि युवा समिति टुण्डी तथा रजवार समाज के तत्वावधान में इस बार छठ घाट की साफ-सफाई एवं साज सज्जा काफी आकर्षक था साथ ही छठव्रतियों के लिए घाटों को भी बहुत ही सुसज्जित रूप से सजाया गया था जिससे छठव्रती बहुत ही आसानी से उदीयमान सूर्य को अर्घ्य की रस्में पूरी की ।टुण्डी पुलिस भी काफी सक्रिय देखीं गई चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी साथ ही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिविल ड्रेस में छठ घाट पर निगरानी करते देखे गए साथ ही हर आने जाने वालों पर उनकी पैनी नज़र बनाए हुए थे। जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम लगातार चार दिनों से अपना बहुमूल्य समय कदमाअहरा छठ घाट पूजा समिति को देकर काफी सराहनीय कदम उठायीं। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य जैसे महान् कार्य में अपनी अहम् भूमिका निभाने वालों में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार पाठक, मुखिया विजय कुमार मंडल, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,पारस कुमार भगत,बंटी जायसवाल, उपमुखिया संतूलाल किस्कू,अरूण कुमार भगत, शिवम् भगत, सुखदेव भगत, सुशील साव, समाजसेवी देवानंद भगत, बिनोद रजवार, तुलसी रजवार, बबलू रजवार, सुधीर भगत समेत बड़ी संख्या में छठ पूजा समिति टुण्डी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button