टुण्डी में एक साथ दो बच्चों की तालाब में डुबने से हुई मौत सभी कार्यक्रम छोड़ विधायक पहुंचे परिजनों के घर दिया सांत्वना

- टुण्डी
टुण्डी हटिया रोड़ निवासी दो सगे भाई शंभूचरण भारती एवं रामचरण भारती के दो नों पुत्र राजवीर और सिद्धार्थ आपस में बैट बॉल खेल रहे थे इसी बीच उनकी बॉल पास के तालाब में चला गया उसी बॉल को पानी से निकालने के क्रम में एक भाई डूबने लगा तो दूसरे ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गया। घर वालों को जब पता चला तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थीं।

राजवीर की उम्र करीब ढ़ाई बर्ष जबकि सिद्धार्थ का उम्र करीब दो बर्ष बताया जाता है। चूंकि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो काली पूजा समेत आधा दर्जन कार्यक्रमों को लेकर क्षेत्रों में भ्रमणशील में थे इस दुखत घटना की सूचना मिलते ही विधायक अपने सभी कार्यक्रमों को तत्काल रद्द कर दिया और आश्रित के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया साथ ही दूरभाष पर प्रभारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी गई और तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही और फिर एस एन एम एम सी एच धनबाद दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए अपने सामने भेजवाया ताकि आपदा प्रबंधन का लाभ परिजनों को मिल सके। विधायक द्वारा इस तरह की कार्य को लेकर लोगों ने सराहना करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो उनके निजी सचिव बसंत कुमार महतो, इंस्पेक्टर उमाशंकर, प्रभारी अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल, झामुमो नेता फुलचंद किस्कू, कांग्रेस नेता प्रवीण कुमार जायसवाल, आनंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।












