टुण्डी में दस करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र को मॉडल के रूप में विकसित करूंगा - मथुरा प्रसाद

- टुण्डी
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा लगातार दो दिनों से टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
पश्चिमी टुंडी के क़रीब एक दर्जन गांवों को दस करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं की सौगात जनता के नाम की गई। बताते चलें कि कदवारा मधुपुर सड़क में मुख्यमंत्री सेतू योजना से पुल निर्माण, जीतपुर,गोयदाहा एवं कदवारा में कुल चार कमरों का तीन विद्यालय भवन सहित दुबराजपुर से शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का आधारशिला रखा गया। वहीं नेरो, कदवारा,चकामानपुर,अरवाटांड एवं सोनाद तथा सालपहाड़ में स्कूल वर्ग कक्ष साथ ही शौचालय निर्माण कार्य का भी आधारशिला रखी गई। सभी विकास कार्यों का लागत करीब दस करोड़ रुपए है।
संबोधन में टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बाकी बचे सभी योजनाओं पर बहुत जल्द काम कर जनता को समर्पित करने का काम किया जायेगा। एवं टुण्डी विधानसभा के हर गली-मोहल्ले में विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है एवं आने वाले दिनों में टुण्डी एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करूंगा।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुण्डी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का फीता काट कर शुभारंभ किया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, फूलचंद्र किस्कू, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, पूर्णाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी,कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, अनिल राम समेत कई लोग उपस्थित थे।