टुण्डी में बस एवं टेलर की आपस में भिड़ंत कई घायल।

टुण्डी –अक्टूबर —दीपक पाण्डेय –गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के कमलपुर टुण्डी की जंगल में आज़ बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बस एवं टेलर में भीषण टक्कर हो जाने से आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि मिश्रा बस बोकारो से चलकर देवघर जा रही थी जबकि टेलर गिरिडीह से किसी फैक्ट्री से माल खाली कर धनबाद की और लौट रहा था तभी टुण्डी के कमलपुर जंगल में आपस में टकरा गई जिसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें टुण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद एस एस एम एम सी एच धनबाद बेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया गया।
इस भीषण टक्कर से गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग देर शाम तक जाम लगा रहा स्थानीय थाने को भारी मशक्कत करने के बाद आवागमन सामान्य हो पाया। कई लोग इस दुर्घटना को मोंथा साइक्लोन से भी जोड़ रहे थे।











