टुण्डी में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र का टुण्डी विधायक ने किया शिलान्यास

- टुण्डी
धान क्रय केंद्र से किसानों को उचित मूल्य समेत बोनस की सुलभता से किसान होंगे लाभान्वित – मथुरा प्रसाद महतो
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ सोमवार को मंझिलाडीह पंचायत के तेतरियां आदिवासी टोला में टुण्डी की जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मयस्सर हो इसके लिए 15 वें वित्त आयोग (हेल्थ ग्राण्ट )मद जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 55 लाख रुपए की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र का दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर आधारशिला रखा तथा अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक व्यक्तियों को अच्छे स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दृढ़ संकल्पित है इसलिए हर पंचायतों में उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कर रही है। झारखंड जैसे समृद्ध राज्य की जनता को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी मिले इसको लेकर सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। इसके अलावा दुबराजपुर टुण्डी स्थित धान क्रय केंद्र का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया एवं धान की खरीदारी कर केन्द्र का शुभारंभ किया।

बताते चलें कि किसानों को उनके फ़सल के एवज में सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 तथा 81 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के रूप में दे रही है ताकि झारखंड के किसान खेती कर स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, प्रमुख मालती मरांडी, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू,पैक्स प्रबंधक किशोर कुमार मिश्रा, अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, जनसेवक शिवराम कृष्ण चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार मिश्रा आजसू नेता नीलमोहन मिश्रा,अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी,सुमन मिश्रा,अजय मुर्मू, विकास महतो, आनंद महतो,कतरास मंडल अध्यक्ष सुमित महतो, बबलू सिंह नवनीत मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।













