टुण्डी में भारी वारिश का कहर घरों में घुसा पानी रहना हुआ़ दूभर

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के वरवाटांड पंचायत के मोहनाद गांव निवासी सोहराब अंसारी का भारी वारिश ने जीना दुभर कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड के मोहनाद गांव निवासी सोहराब अंसारी जो लगातार भारी वारिश के कारण इनके शयनकक्ष तक पानी लबालब भर जाने से काफी विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गया हैं।टुण्डी प्रखंड में लगाकर 32 दिनों तक पानी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। खासकर कच्चे मकानों में रहने वाले लोग केवल भगवान भरोसे किसी तरह समय व्यतीत कर रहे हैं घर के हर कमरों में बर्षा का पानी ने कहर बरपा के रख दिया है। सोहराब अंसारी का प्रत्येक कमरों में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिससे छोटे छोटे बच्चों के साथ रहना बहुत ही कठिन और असहज महसूस होता है।

घर में लबालब पानी भर जाने के कारण मजबूरी में आंगन में भोजन पकाया जा रहा है। पानी के ऊपर खटिया पर सोने के कारण कई बच्चे बिमार पड़ गए हैं टुण्डी प्रखंड कार्यालय इन समस्याओं से अनभिज्ञ हैं तथा प्रधानमंत्री आवास का आवंटन नहीं रहने के कारण सरकारी सहायता भी भुक्तभोगी सोहराब अंसारी को नहीं मिल पा रहा है। बर्षा ने खासतौर पर असहायों पर बहुत बड़ा कहर बरपाया है घरों में पानी भरने के कारण घर कभी भी भरभरा कर गिर सकता है इसके लिए परिवार जनों को रातजगा भी करना पड़ रहा है।इस बार बर्षा ने टुण्डी में भारी कहर बरपाया है जिससे लोगों को रहने के अलावा बेरोजगार कर दिया है लोगों के समक्ष वर्तमान समय में गुजर बसर करना एक कठिन कार्य लगने लगा है।














