टुण्डी विधायक के सानिध्य में धधकीटांड़ सलैया भाया डुमरकुदर पथ निर्माण कार्य जनता को समर्पित लोगों में हर्ष।

टुंडी को मिला नया तोहफा: धधकीटांड–सलैया–डुमरकुदर पथ का शिलान्यास
विधायक मथुरा प्रसाद महतो और झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ
संवाददाता, टुंडी
टुंडी प्रखंड में गुरुवार का दिन विकास कार्यों के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। लंबे समय से प्रतीक्षित धधकीटांड–सलैया भाया डुमरकुदर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह सड़क ग्रामीण विकास विभाग के अधीन डीएमएफटी फंड से बनेगी।
करीब 3.30 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पूरा होने पर न सिर्फ ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि आसपास के इलाकों का संपर्क भी मुख्य मार्गों से मजबूत होगा।
विधायक बोले: समय से पहले पूरे होंगे विकास कार्य
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा:
“मेरे कार्यकाल में टुंडी की हर जनहितकारी सड़क को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। आने वाले दिनों में यहां की सभी सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़कर क्षेत्र को सुगम यातायात व्यवस्था से लैस किया जाएगा।”
मीना हेंब्रम का वक्तव्य
झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना हेंब्रम ने कहा:
“आज टुंडी सड़कों के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है। आगे भी निविदा प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और विकास कार्य बिना रुके चलते रहेंगे।”
फैक्ट बॉक्स
📍 परियोजना का नाम: धधकीटांड–सलैया–डुमरकुदर पथ
📍 लंबाई: 3.30 किलोमीटर
📍 विभाग: ग्रामीण विकास विभाग
📍 फंडिंग: डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट)
📍 लाभार्थी: हजारों ग्रामीण, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
विधायक मथुरा प्रसाद महतो, निजी सचिव बसंत महतो, कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, झामुमो नेत्री मीना हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख मालती मरांडी, प्रखंड सचिव अब्दुल रशीद अंसारी, मंडल अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, श्रवण टुडू, प्रज्ञा केंद्र के सज्जाद अंसारी, समाजसेवी नवीन चंद्र सिंह, लोलिन बास्की, संवेदक संतोष कुंभकार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह शिलान्यास समारोह ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने वाला साबित हुआ। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मार्ग के निर्माण से गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।

















