टुण्डी विधायक द्वारा एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपए से बनने वाली पुल जनता को किया गया समर्पित

- टुण्डी
झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज़ रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत् लगभग एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपए की लागत वाली पुल जनता के नाम किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार धनबाद जिले के टुण्डी प्रखंड अंतर्गत कटनियां पंचायत के कलाली मोड़ से केशका मुख्य पथ अंतर्गत ओझाडीह जोरिया में पुल निर्माण कार्य का आज़ रविवार को सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति में शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया गया।
बताते चलें कि इस पुल निर्माण कार्य बहुत ही दिनों से विधायक का सपना था जो आज़ पूरा करते हुए जनता जनार्दन को सौंप दिया गया इस पुल के शिलान्यास होते ही राहगीरों के अलावा स्थानीय लोगों ने विधायक को तहेदिल से स्वागत किया है इस पथ में छोटे पुलियां होने से लोगों का डर बना रहता था तथा बड़े वाहनों के लिए पुल पार करने में काफी हिचकिचाहट महसूस होती थी आज़ बड़े पुल का शिलान्यास कार्य संपन्न होते ही सभी ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।
अपने लोकप्रिय विधायक को लोगों ने बधाई दी है। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, कामेश्वर प्रसाद सिंह, आनंद महतो,उमेश कुमार,किसुन सेन, धनेश्वर मुर्मू, रूस्तम काजी, सुरेन्द्र सोरेन, सुभाष महतो,राजु महतो, तारकेश्वर सिंह, अब्दुल गनी अंसारी , इस्लाम अनवर समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।