News
टुण्डी विधायक द्वारा दर्जनों धुमकड़िया भवन का शिलान्यास

- टुण्डी
झारखंड विधानसभा के सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज टुण्डी प्रखंड के विभिन्न आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बनने वाले मांझी हाउस/धुमकडि़या भवन का दीप प्रज्जवलित एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। बताते चलें कि कल्याण विभाग के अधीन टुण्डी के अरवाटांड़, चकामानपुर, चितरडीह, नयाबहाल, कारीटांड़, मुड़रा, केन्दुआटांड़, भोस्की,भुराही, छोटानागपुर आदिवासी बहुल गांवों में इस तरह के भवन निर्माण कार्य से आदिवासी समुदाय को बहुत हद तक कार्यक्रमों को करने में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,कोलेश्वर बास्की, बसंत महतो,मदन महतो समेत बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहनें उपस्थित थे।














