टुण्डी विधायक द्वारा लगातार विकास कार्यों का शिलान्यास लोग हो रहें हैं लाभान्वित
- टुण्डी
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा चुनाव पूर्व किए गए अपने वादों के अनुरूप खरा उतरने में सफल साबित हो रहें हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी विधायक द्वारा लगातार कई दिनों से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित करने का सिलसिला लगातार जारी है आज बुधवार को टुण्डी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत अंतर्गत कारीटांड गांव के मंडल टोला में स्थित नया प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास जिसका प्राक्कलित राशि 18 लाख 58 हजार रुपए जबकि प्राथमिक विद्यालय कारीटांड में शौचालय निर्माण कार्य जिसका लागत क़रीब एकरारनामा के तहत 14 लाख 67 हजार रुपए है इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो की संयुक्त उपस्थिति में किया गया।
गौरतलब है कि चुनाव पूर्व अपने किए गए वादों पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो काफी हदतक सफल साबित हो रहें हैं एक दिन भी ऐसा नहीं जहां इनके द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास न हुआ़ हो विपक्षियों को आड़े लेते हुए विधायक ने कहा कि चुनाव के समय विकास नजर नहीं आने वाले वर्तमान समय में दिखाई नहीं दे रहे हैं केवल जुमलेबाजी के सहारे सत्ता हथियाना चाहते थे जिससे टुण्डी की जनता ने नकार दिया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की,पूर्णाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी, झामुमो नेता आनंद महतो, श्रवण बेसरा, मनोज चौहान, अजीमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू, सुनील बेसरा समेत झामुमो के कई दिग्गज उपस्थित थे।