टुण्डी विधायक से आंगनबाड़ी केंद्र घोषालडीह का चहारदिवारी निर्माण कार्य की रखीं गई मांग

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के घोषालडीह गांव में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र इन दिनों कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है।
विदित हो कि यह आंगनबाड़ी केंद्र गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य मार्ग के घोषालडीह गांव स्थित संचालित हो रही है इस केंद्र में लगे चापानल भी अपनी अवस्था पर आंसू बहा रही है एक बाल्टी पानी के लिए घंटों समय लग जा रहा है साथ ही केन्द्र मुख्य मार्ग पर चलने से छोटे छोटे बच्चे लघुशंका के लिए जाते हैं तो कहीं सड़क की और न चले जाएं इसपर विशेष ध्यान देना पड़ता है.
इसलिए सेविका सुजाता मुर्मू एवं सहायिका दयामुनि कुजुर ने स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में चापानल की मरम्मति एवं सुरक्षा की दृष्टि कोण से चहारदिवारी निर्माण कार्य की मांग किया है। आगे सुजाता मुर्मू ने कहा कि इस केंद्र में कुल बींस बच्चे अध्यनरत है अपितु यह दोनों कार्य आंगनबाड़ी केंद्र घोषालडीह के लिए बहुत ही जरूरी है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि टुण्डी विधायक इसपर अतिशीघ्र संज्ञान में लेते हुए समय पर कार्य को संपन्न कराने का सार्थक प्रयास करेंगे।