टॉप न्यूज़ | बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गरमाया, केंद्र से सख्त कदम की मांग

बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर केंद्र सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। मंगलवार को बिजनौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
डॉ. तोगड़िया ने अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के खिलाफ कार्रवाई की थी, उसी तरह भारत सरकार को भी ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कराने वालों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने 1971 के युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय सेना पहले भी बांग्लादेश में अपना पराक्रम दिखा चुकी है और यदि आवश्यकता पड़ी तो हिंदुओं की सुरक्षा के लिए फिर से निर्णायक कदम उठाए जा सकते हैं।

इसके साथ ही डॉ. तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे, तब तक वे सुरक्षित रह सकते हैं।
इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस तेज हो गई है, वहीं केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।















