ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवकों की हुई मौत

- टुण्डी
गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के गादी टुंडी के पास आज़ बुधवार भारी वारिश के कारण ट्रक संख्या WB 61 B /5871 एवं मोटरसाइकिल संख्या JH 21 O/8914 आपस में भीड़ गए जिससे दो युवक मुनेशर अंसारी उम्र करीब 18 वर्ष तथा फैंजान अंसारी उम्र करीब 19 बर्ष किसी काम के सिलसिले में धनबाद की और जा रहें थे तभी कोलकाता से आ रही लोडेड ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को टुण्डी सी एच सी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल दोनों युवकों के परिजनों का खबर मिलते ही रो रोकर बुरा हाल हो गया है। अंचलाधिकारी टुण्डी ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के शिकार युवकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार एक एक लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। दोनों दुघर्टना के शिकार वाहनों को टुण्डी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में ले आयी है।