News

ठेठाटांड़ जलापूर्ति योजना में देर रात चोरों का आतंक ग्रामीणों की मदद से चोर भागने को मजबूर

  • टुण्डी

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत के अधीन निर्मित ठेठाटांड़ ई पी सी जलापूर्ति योजना में आएं दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जो काफ़ी चिंता का बिषय है।जानकार सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कल गुरुवार रात करीब 12:30 बजे एक आईशर कंपनी की गाड़ी जिसका नंबर UD 83 DT/3612 जलापूर्ति में लगने वाला पाईप के पास आकर रूका और क़रीब दर्जनों लोग वाहन से उतरें तभी दोनों गार्ड कार्तिक मंडल पिता स्व द्वारिका मंडल तथा नकुल मंडल पिता स्व सरजू प्रसाद मंडल की नजर उन लोगों पर पड़ी और उन्हें शंका होने लगा कि ये सभी पाईप चोरी करने आएं हैं

WhatsApp Image 2025 12 12 at 20.17.04 46507ec0

तभी बिना समय गंवाए दोनों गार्ड ने जलापूर्ति में कार्यरत सुपरवाइजर जियेन अली खान एवं अन्य लोग जिसमें त्रिलोचन पाण्डेय,रूपेश पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय को दूरभाष पर सूचित करते ही जलापूर्ति के मुख्य द्वार पर आएं तो देखा कि सभी लोग मिलकर वाहन में पाईप लोड कर रहे हैं तभी हो हल्ला मचाने लगे और गांव वालों की भीड़ जुटते ही सभी अज्ञात लोग भागने लगे फिर स्थानीय थाना को सूचित किया गया तभी मौका देखकर वाहन चालक ने वाहन को भगाने लगा तभी उसका चक्का गंढे में फस गया जिससे वह वाहन को नहीं निकाल पाया और स्वयं भागने में सफल रहा। फिलहाल एक अज्ञात अमित यादव उम्र 23 बर्ष पिता शैलेन्द्र सिंह सोभनपुर थाना सुबावल जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश ) को न्यायिक हिरासत में लिया गया है। और वाहन समेत उसपर दो पीस DI 300 एम एम जलापूर्ति पाईप समेत वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है और टुण्डी पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button