डाककर्मी अजय कुमार के सम्मान में हुआ विदाई सह सम्मान समारोह, लोगों ने की गुणों की चर्चा
हर डाककर्मी "अहर्निसं सेवा महे" की भावना से ओत प्रोत हो करें कार्य - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन पीएसआई

सही ढंग से कार्य कर अवकाश ग्रहण करना बहुत बड़ी उपलब्धि – पुष्पेन्द्र कुमार, एएसपी
- ANA/S.K.Verma
खगड़िया। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मुख्य डाकघर के सभागार में उपडाकपाल अजय कुमार के अवकाश ग्रहण उपरान्त विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप डाकपाल मिथलेश कुमार ने की। मनीष कुमार ने आगत अतिथियों के स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, विशिष्ठ अतिथि थे खगड़िया के सहायक डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार। समारोह के संयोजक थे रविन्द्र कुमार। समारोह का मंच संचालन डॉ अरविन्द वर्मा ने किया। सहायक डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा विभाग में सही ढंग से कार्यों का संपादन कर अवकाश ग्रहण करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
मुख्य अतिथि पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा हर डाक कर्मियों को “अहर्निसं सेवा महे” की भावना से ओतप्रोत होकर डाकघर में अपनी सेवा देनी चाहिए। डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य है “डाक सेवा, जन सेवा”। डॉ वर्मा ने अवकाश ग्रहण करने वाले अजय कुमार के कार्य कलापों की चर्चा करते हुए कहा हर इंसान में अच्छाईयां और बुराइयां होती है। लोगों को इंसान की सिर्फ़ अच्छाईयां देखनी चाहिए। अजय कुमार ने 34 वर्षों तक डाक विभाग में अपनी सेवाएं दी। खट्टा मीठा अनुभव प्राप्त किया।
डॉ वर्मा ने अजय कुमार के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। आईपीपीबैंक के मैनेजर अशोक कुमार ने कहा हर सरकारी कर्मचारी को हमेशा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में ध्यान देना चाहिए। अवकाश ग्रहण करने वाले अजय कुमार ने चौंतीस वर्षों तक के सफरनामा में कुछ संस्मरणों को डाककर्मियों के समक्ष रखा और कहा विभाग से अवकाश ग्रहण जरुर किया आपलोगों से मेरा पूर्ववत संबंध बना रहेगा। जब भी मुझे याद करेंगे आपलोगों की सेवा में सदा हाजिर रहूंगा।
समारोह में उपस्थित डाककर्मियों एवं गणमान्य लोगों में प्रमुख थे खगड़िया बाजार उपडाकघर के उप डाकपाल अनिल कुमार, सिकन्दर ठाकुर, सुजीत कुमार, मुनि लाल साह, विक्रम कुमार, प्रभाष कुमार, विजय सिंह, अनिल कुमार, विद्यानंद ठाकुर, मोo शहजाद आलम तथा मोo महमूद केसर अली आदि।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I have been checking out some of your articles and i can claim pretty good stuff. I will surely bookmark your site.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/id/register?ref=GJY4VW8W
Hello. splendid job. I did not anticipate this. This is a remarkable story. Thanks!
You have noted very interesting details! ps decent web site. “Choose your friends carefully. Your enemies will choose you.” by Yassir Arafat.