National News

डाककर्मी अजय कुमार के सम्मान में हुआ विदाई सह सम्मान समारोह, लोगों ने की गुणों की चर्चा

हर डाककर्मी "अहर्निसं सेवा महे" की भावना से ओत प्रोत हो करें कार्य - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन पीएसआई


सही ढंग से कार्य कर अवकाश ग्रहण करना बहुत बड़ी उपलब्धि – पुष्पेन्द्र कुमार, एएसपी


  • ANA/S.K.Verma

खगड़िया। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मुख्य डाकघर के सभागार में उपडाकपाल अजय कुमार के अवकाश ग्रहण उपरान्त विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप डाकपाल मिथलेश कुमार ने की। मनीष कुमार ने आगत अतिथियों के स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, विशिष्ठ अतिथि थे खगड़िया के सहायक डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार। समारोह के संयोजक थे रविन्द्र कुमार। समारोह का मंच संचालन डॉ अरविन्द वर्मा ने किया। सहायक डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा विभाग में सही ढंग से कार्यों का संपादन कर अवकाश ग्रहण करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

मुख्य अतिथि पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा हर डाक कर्मियों को “अहर्निसं सेवा महे” की भावना से ओतप्रोत होकर डाकघर में अपनी सेवा देनी चाहिए। डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य है “डाक सेवा, जन सेवा”। डॉ वर्मा ने अवकाश ग्रहण करने वाले अजय कुमार के कार्य कलापों की चर्चा करते हुए कहा हर इंसान में अच्छाईयां और बुराइयां होती है। लोगों को इंसान की सिर्फ़ अच्छाईयां देखनी चाहिए। अजय कुमार ने 34 वर्षों तक डाक विभाग में अपनी सेवाएं दी। खट्टा मीठा अनुभव प्राप्त किया।

डॉ वर्मा ने अजय कुमार के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। आईपीपीबैंक के मैनेजर अशोक कुमार ने कहा हर सरकारी कर्मचारी को हमेशा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में ध्यान देना चाहिए। अवकाश ग्रहण करने वाले अजय कुमार ने चौंतीस वर्षों तक के सफरनामा में कुछ संस्मरणों को डाककर्मियों के समक्ष रखा और कहा विभाग से अवकाश ग्रहण जरुर किया आपलोगों से मेरा पूर्ववत संबंध बना रहेगा। जब भी मुझे याद करेंगे आपलोगों की सेवा में सदा हाजिर रहूंगा।

समारोह में उपस्थित डाककर्मियों एवं गणमान्य लोगों में प्रमुख थे खगड़िया बाजार उपडाकघर के उप डाकपाल अनिल कुमार, सिकन्दर ठाकुर, सुजीत कुमार, मुनि लाल साह, विक्रम कुमार, प्रभाष कुमार, विजय सिंह, अनिल कुमार, विद्यानंद ठाकुर, मोo शहजाद आलम तथा मोo महमूद केसर अली आदि।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button