Breaking News
डाॅ. अम्बेडकर जयंती पर भव्य वाहन रैली व संगोष्ठी कार्यक्रम कल , तैयारियां पूर्ण

सुमेरपुर। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती को यादगार बनाते हुए इस बार भव्य वाहन रैली व संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित होगा । वाहन रैली 14 अप्रैल को गोगरा से रवाना होकर हिंगोला होते हुए बसंत चौराहे से पावा गांव पहुंचेगी। यहां खेल मैदान में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शिरकत करेगे । संगोष्ठी कार्यक्रम समापन के बाद वाहन रैली प्रस्तावित रूट के तहत पावा मुख्य बस स्टेंड से होते हुए गुडाइन्द्रपुरा , रोड़ला , भूती , वलदरा से होते हुए मुख्यालय कवराडा पहुंचेगी । वहां पर आयोजित समाज के प्रथम रक्तदान शिविर में युवा रक्तदान करेंगे । वाहन रैली में व्यवस्था को लेकर पाली व जालोर पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा । जानकारी हरीश माधव रोडला ने दी।










