डिग्री कॉलेज टुंडी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

टुंडी। डिग्री कॉलेज टुंडी में आज प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तैलचित्र पर माला अर्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुई, जिसे प्राचार्य ने स्वयं किया।
अपने उद्घाटन वक्तव्य में डॉ. इंद्रजीत कुमार ने कहा,
“बाबा साहेब न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि वे एक विचारधारा थे। आज उनके जन्मदिवस पर पूरा देश उन्हें कृतज्ञता के साथ स्मरण कर रहा है और उनके जीवन से प्रेरणा ले रहा है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता और न्याय की दिशा में कार्य करना चाहिए।”
इस अवसर पर प्रो. अविनाश कुमार ने बाबा साहेब के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“डॉ. अंबेडकर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अधिकार दिलाने और सम्मानजनक जीवन जीने की राह दिखाने के लिए समर्पित था।”
कार्यक्रम में डॉ. कुसुम रानी और डॉ. प्रीतम कुमार ने भी अपने वक्तव्यों के माध्यम से बाबा साहेब के संघर्षों, विचारों और उनके बहुआयामी योगदान की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को हथियार बनाकर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करें, जैसा कि बाबा साहेब ने स्वयं किया था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों और मूल्यों को विद्यार्थियों तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास रहा, जो उन्हें सामाजिक समरसता, अधिकार चेतना और शिक्षा के महत्व की दिशा में प्रेरित करेगा।