डिग्री कॉलेज टुंडी में पृथ्वी दिवस का आयोजन

22 मार्च, 2025′ पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर डिग्री कॉलेज, टुंडी में एक विचारशील कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ इन्द्रजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ इन्द्रजीत कुमार ने कहा कि पृथ्वी रुपी धरती मां ऐसी मां है जो पूरे मानव समुदाय सहित सभी जीवों का पालन पोषण करती है। उन्होंने ग्रीन एनर्जी, पानी का सदुपयोग एवं वेस्ट मेटेरियल के रिसाइकिलिंग पर जोर दिया। प्रो. मुकेश कुमार दास ने बीज वक्तव्य में ‘पृथ्वी दिवस’ 2025 के मुख्य थीम ,’आवर पावर, आवर प्लानेट’ पर प्रकाश डालते हुए अक्षय ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया l
मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश कुमार ने बतलाया कि पृथ्वी है तो हम हैं, उन्होंने तीन R अर्थात रिड्यूस, रीयुज और रिसाइकिल पर जोर दिया । इस अवसर पर संक्षिप्त रुप में स्नातक के तृतीय वर्ष के छात्र छुटुलाल मुर्मू ने भी अपना विचार व्यक्त किया। भूगोल विभाग के छात्र महेंद्र द्वारा पृथ्वी एवं पर्यावरण से संबंधित स्केच प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ रानी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षककेत्तर कर्मचारी तथा छात्र -छात्राएं भी उपस्थित थे