News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का 60 वाँ प्रांत अधिवेशन सम्पन्न

पाली।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का 60 वाँ प्रांत अधिवेशन 5 जनवरी से 7 जनवरी 2025 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म स्थली पाली में ध्वजावतरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में जोधपुर प्रांत के कोने कोने से 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।

इस प्रांत अधिवेशन में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए। इन प्रस्तावों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मूल स्वरूप में लागू करने, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं राजस्थान का वर्तमान सामाजिक परिदृश्य को लेकर चर्चा हुई तथा तीनों प्रस्तावों को पारित किया गया जो राजस्थान सरकार को सौंपे जाएंगे। प्रांत अधिवेशन का समापन ताड़केश्वर रामेश्वर विधालय व जैन छात्रावस पाली मे हुआ।

अधिवेशन में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविन्द नायक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा, प्रांत अध्यक्ष डॉ हीराराम, प्रांत मंत्री पुनम भाटी, प्रांत संगठन मंत्री उपमुन्य सिंह राणा मौजूद रहै.
इस अधिवेशन में प्रातः सत्र में अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक ने पंच परिवर्तन विषय पर अपना भाषण रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में हाल ही में देश की संस्कृति की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण विषय के रूप में उभरा है। संभावना से युक्त व्यक्ति हार में भी जीत देखता है और हमेशा संघर्षरत रहता है। इसलिए पंच परिवर्तन उभरते भारत की चुनौतियों का समाधान करने में समर्थ है। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन में स्व का बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता तथा कुटुंब प्रबोधन शामिल है। इन आचरण को अपने स्वभाव में लाने का सतत प्रयास करना होगा।

अधिवेशन के समापन समारोह में प्रांत अध्यक्ष डॉ. हीराराम ने वर्ष 2024-25 की प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि जोधपुर प्रांत का यह अधिवेशन ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह रहा है। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यकारिणी साल भर विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती रहेगी।

प्रांत मंत्री कु. पूनम भाटी ने अभाविप के वर्ष भर के कार्यक्रमों की योजना रखते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वर्ष भर परिसर में छात्र हितों को लेकर लड़ते है तथा समाज में व्याप्त समस्याओं को लेकर भी काम करते है।
सभी युवा तरूणाई ने पाली के सभी कार्यकर्ताओ व वरिष्ठ नागरिक का घन्यवाद दिया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:33