डिग्री कॉलेज टुंडी में हिंदी पखवाड़ा के दौरान संगोष्ठी का आयोजन

- टुण्डी
डिग्री कॉलेज टुंडी में प्राचार्य इंद्रजीत की अध्यक्षता में हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट -1 के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाड़ा के दौरान “राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) में हिंदी की संभावनाएं और कार्यान्वन” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बिनोद बिहारी महतो के तॆल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर किया गया । डॉo कुसुम रानी ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत किया l अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo इंद्रजीत कुमार ने विद्यार्थियों को राजभाषा अधिनियमों की जानकारी देते हुए राजभाषा और राष्ट्रभाषा के अंतर को बताया तथा विद्यार्थियों से आग्रह किया कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने में वह अपना महत्वपूर्ण योगदान दे । कार्यक्रम की बीज वक्ता डॉ॰ रानी सिंह ने हिंदी भाषा की संवैधानिक स्थिति पर चर्चा करते हुए “राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हिंदी भाषा के संभावनाओं” पर विस्तार से विद्यार्थियों को बताया।

साथ ही हिंदी में रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की भी चर्चा की। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अविनाश कुमार ने हिंदी साहित्य के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए हिंदी साहित्य के विभिन्न विद्वानों द्वारा लिखित महत्वपूर्ण पुस्तकों की चर्चा की तथा विद्यार्थियों को हिंदी के साथ-साथ भारत के अन्य भाषाओं के मूल्यवान साहित्य को भी पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉo प्रीतम कुमार सिंह द्वारा किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं – सुषाना मुर्मू ,लक्ष्मी कुमारी तथा नीतू कुमारी द्वारा कविता पाठ किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।














