डिग्री कॉलेज टुण्डी द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन

- टुण्डी
डिग्री कॉलेज टुण्डी के बिरसा मुंडा सभागार में आज बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। प्राचार्य डॉ इन्द्रजीत कुमार ने आज़ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किया और माटी के लाल बिनोद बिहारी महतो के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्रो. अविनाश कुमार ने विश्व मानवाधिकार दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व तथा उद्देश्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इन्द्रजीत कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को मनुष्य के लिए स्वतंत्रता, समानता एवं सम्मान की मूलभूत अधिकारों के बारे में जागरूक करने की पहल किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रानी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शालिनी डुंगडुंग द्वारा किया गया। विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।













