डिग्री कॉलेज टुण्डी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

- टुण्डी
डिग्री कॉलेज टुंडी के बिरसा मुंडा सभागार में डॉo भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉo इंद्रजीत कुमार के निर्देशन में इतिहास विभाग के प्रोo अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय संविधान निर्माता डॉ॰ भीमराव रामजी आंबेडकर तथा माटी के लाल बिनोद बिहारी महतो जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्रोo रौनक परवीन द्वारा स्वागत भाषण एवं विषय का परिचयात्मक विवरण दिया गया। भौतिक विज्ञान के डॉo प्रीतम कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉo अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके महत्वपूर्ण योगदानों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया ।

भूगोल विभाग के प्रोo मुकेश कुमार दास ने वर्तमान में डॉo अंबेडकर की प्रासंगिकता पर अपनें विचार व्यक्त किये ।मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के प्रोo अविनाश कुमार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके विरासत – जाति उन्मूलन, सामाजिक न्याय, बंधुत्व और संवैधानिक लोकतंत्र के लिए उनके आह्वान से सभा को अवगत कराये l बाबा साहब केवल दलितों के मसीहा नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे l कार्यक्रम का संचालन डॉo रानी सिंह द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोo शालिनी डुंगडुंग द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया













