Breaking News
डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद राजकुमार रौत 2 को बालराई में
पाली/सुमेरपुर । डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार रौत 2 सितम्बर को पाली जिले के बालराई गांंव आएंगे । जहां वो गांव के डोवेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भील समाज छात्रावास सेवा समिति के बैनरतले आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी अधिकार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे । शनिवार को बालराई में बैठक रखी गई । जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई । इस मौके छोगाराम सांगवा , राजाराम गोगरा , बाबूलाल परमार , रमेश साण्डेराव , देवाराम गुड़िया , सवाराम , हजारीमल गोगरा , गणपत बालराई , अजय भावनगर , हनुमान , मांगीलाल आदि मौजूद रहे । जानकारी जिलाध्यक्ष सवाराम राणा हिंगोला ने दी ।
Thanks a bunch for sharing this with all of us you really understand what you’re speaking approximately! Bookmarked. Kindly additionally consult with my site =). We can have a hyperlink trade contract among us!