उत्तर प्रदेश
डॉ. समीर खान क्लीनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 200 से अधिक मरीजों को मिली चिकित्सा सुविधा

डॉ. समीर खान क्लीनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस कैंप में मरीजों की शुगर, HBA1c (तीन महीने की शुगर जांच), लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रॉल जांच), नसों की जांच (PVT), फेफड़ों की जांच (PFT), यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन (खून की कमी की जांच) और TSH (थायरॉइड जांच) जैसी कई महत्वपूर्ण जांचें निःशुल्क की गईं।
शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. समीर खान (MBBS, MD, MCDM), जो कि एक विशेषज्ञ शुगर रोग चिकित्सक व कंसल्टेंट फिजिशियन हैं, समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहते हैं और आम जनता की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं।