News
ढोल नगाड़े गाजे बाजे सुन्दर सुन्दर झाकियो के बीच भव्यता के साथ निकलेगी श्रीराम बारात

- लखीमपुर खीरी। विश्वजीत मिश्रा।
सानुज राम बिबाह उछाहू। सो सुभ उमग सुखद सब काहू॥
कहत सुनत हरषहिं पुलकाहीं। ते सुकृती मन मुदित नहाहीं॥
ऋषि मुनि मतों के अनुसार सिर्फ राम कथा सुनने मात्र से ही उद्दार संभव है ।
जीवंत झांकियों मे प्रभु श्रीराम माता सीता की कल्पना भव सागर को पार करने वाला है।सुपुत्र राजा दशरथ। – सुपुत्री राजा जनक अयोध्या जनकपुरी की शुभ विवाह की पावन मंगल बेला पर समस्त पलिया वासी समय से पहुंच कर पुण्य के भागी बने,
मांगलिक पल समय सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक
बारात रामलीला मैदान से चलकर नगर के चमन चौराहा, पीपल चौराहा, जिला पंचायत कॉलेज,नगर पालिका रोड,मालगोदाम रोड, गुरद्वारा स्टेशन रोड होते हुए विवाह स्थल रामलीला मैदान पहुंचेगी ।
जहाँ वैदिक मंत्रों के बीच प्रभु श्रीराम माता सीता का विवाह धूम धाम के साथ संपन्न होगा।











