तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेम सूरीश्वरजी का जन्मोत्सव सूरत में

सूरत। जिनशासन गौरव,तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. का जन्मोत्सव सूरत में भव्य रूप से मनाया जाएगा।यह आयोजन श्री भक्ति सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपतिआचार्य विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC)म..सा.की निश्रा में संपन्न होगा।ज्ञात हो गच्छाधिपति बनने के बाद पहलीबार व आठ वर्षों के अंतराल के बाद गुरुदेव का सूरत आगमन होने से जैन समाज जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।
गुरुदेव का भव्य प्रवेश 12 मार्च को श्री नीति सूरीश्वरजी म.सा.आराधना भवन से होगा।साथ मे पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी (KD)म.सा., प्रवर्तक श्री कल्परत्न विजयजी, मुनिश्री कुलरक्षित विजयजी म.सा.तथा साध्वीश्री अनिलप्रभा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।
कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि 13 मार्च को ओंकारसूरि आराधना भवन, सोम चिंतामणि जिनालय से मंगल प्रवेश, के बाद पूज्य मुनियंद्रसूरि म.सा. का 75वां जन्मोत्सव होगा।14 मार्च को तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेम सूरीश्वरजी का 105वान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।गुरु गुणानुवाद के बाद स्वामीवातसल्य होगा।15-16 मार्च को वेसू में प्रवचन तथा 17 मार्च को स्टेलर बिल्स में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु की चल प्रतिष्ठा व शाम को नवसारी की ओर विहार तथा 31 मार्च को संभवित मुंबई में प्रवेश करेंगे।
Well I truly enjoyed reading it. This tip provided by you is very effective for correct planning.