त्रिदेव महादेव के दर्शन के लिए लगी कतारें उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

कंवलियास में 15 अक्टूबर 2024 दशहरे के दिन लोक देवता पाबूजी महाराज की भाव छाया में दिए गए आदेश अनुसार खुदाई करने पर कंवलियास कासोरिया रोड के मध्य र भूगर्भ से शिवलिंग प्रतिमा निकली जिसे त्रिदेव महादेव नाम दिया गया हर सोमवार को इस स्थल पर मेला भर रहा है और मान्यता है की है कि प्रति पांच सोमवार इस स्थल पर दर्शन करने आने से से लोगों को शारीरिक और मानसिक बीमारियों से राहत मिल रही है

वहीं कई लोगों की मनोकामना पूर्ण होने से लोग यहां दंडवत और 50 से 100 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करके पहुंच रहे हैं प्रत्येक सोमवार को यहां हजारो की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं सोमवार को भी यहां मेला लगा और हजारों श्रद्धालु ने अभिषेक किया और प्रसाद चढ़ाया दान पात्र में भी लाखो में धन राशि प्राप्त हो रही है है अब दान पात्र से निकली राशि से कमेटी द्वारा एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है देशभर से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे है












