Religious
त्रिदेव शिव मंदिर पर सावन के प्रथम सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब त्रिवेणी संगम के जल से कराया अभिषेक

कंवलियास सावन के पहले सोमवार को कासोरिया रोड पर स्थित त्रिदेव शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा प्रकृति की गोद में बसे त्रिदेव शिवालय पर आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमर पड़ा प्रातः काल से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से पैदल गाजे बाजे के साथ डीजे के साथ नाचते गाते भोले के जयकारों के साथ पहुंचे बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच दर्शन की कतारे लगी रही और मेले सा माहोल हो गया इस दौरान कंवलियास के 51 युवा कावडिंये त्रिवेणी से जल भरकर तीन दिवस पैदल यात्रा के पश्चात सोमवार को शिवालय पर पहुंचे और त्रिवेणी जल से शिव जी का अभिषेक करवाया वही कावडिंयो का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया वहीं सरेरी बांध के जल से भी ग्रामीणों द्वारा जलाभिषेक कराया गया इस दौरान भोले और शिव के जयकारो के साथ आकाश गुंजायमान हो उठा