
सैकड़ों अकीदतमंदों ने लिया भाग, की मंगल कामनाएं
दरगाह हजरत मदार शहीद बाबा लाठी जोड़ का उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया। उर्स में पाली जालौर सिरोही सहित विभिन्न क्षेत्रों के जायरिनों ने भाग लिया। बाबा की चौखट पर माथा टेक खुशहाली की मंगल कामनाएं की।
उर्स का शुभारंभ चन्दल व गुस्ल की रस्म अदा कर साथ ही कुरआन ख्वानी की शुरुआत के साथ किया गया। जिसमें बाली और फालना के मदरसों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके बाद बाली और फालना के पेश इमाम, आलिम और मौलानाओं ने देश में अमन-चैन और सबकी सलामती के लिए दुआ की।

उर्स के दौरान दो बहिनों ऊषा परिहार व रेखा माली ने अपने मां पिता नर्बदा देवी पत्नी जोधाराम गहलोत माली की याद में बाबा के डेढ़ किलो चांदी का मुकुट चढ़ाया साथ में 11 किलो के फूल हार व 21 किलो की प्रसाद भी चढ़ाई। इससे पूर्व दरगाह कमेटी के सदस्यों ने ढोल थाली के वादन के साथ इनका स्वागत किया। इनके पिता ने पूर्व में यहां हॉल का निर्माण करवाया था। इस मौके पर कृष्णा माली, प्रेषिता परिहार, हर्षिता परिहार, अभिरिषी परिहार, ईश्वर माली, कृष्णा माली सहित परिवार के सदस्य व दरगाह सदर अब्दुल साबीर उर्फ कालू भाई, दरगाह मुजाविर रुस्तम शाह, नायब सदर इलियास खान नायक, वसीम कुरैशी, कोषाध्यक्ष अख्तर टांक, जावेद कुरैशी सहित दरगाह कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
उर्स में लगे बाजार में महिलाओं व पुरुषों ने खरीददारी की। बच्चों ने झूले झूलने का आनंद लिया। वही रात्रि में दिल्ली से आए कव्वाल मेराज वारसी ने कव्वाली पेश की लेकिन सरकारी गाइड लाइन और बारिश की वजह से रात्रि 11 बजे मेले का समापन किया गया।