News
दिनदहाड़े महिला के साथ छिनैती की घटना से ग्रामीणों मे दहशत

विश्वजीत मिश्रा।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव मलूकापुर बेलवा में एक महिला को चोरो ने दिनदहाड़े शिकार बनाया
मुरली भार्गव की पत्नी जो किसी काम से खेतों की तरफ गई थी खेत से वापसी करते समय एक चोर ने उन पर हमला कर दिया और उनके नाक में सोने के फूल को खींच लिया जिससे वह बुरी तरह घायल भी हो गई है महिला के विरोध करने पर चोर ने अपने मुंह से उनके हाथ को काटकर घायल कर दिया

मौके पर जिस खेत में चोरों के छिपे होने की शंका हैं उस खेत को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया और उसे खेत की तलाशी ली जा रही है।










