दिव्यांग जनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज से आयोजित हो रहे शिविर
- पाली
घेवरचन्द आर्य मंत्री दिव्यांग सेवा समिति पाली
पाली जिले में दिव्यांग जनो को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से ।
राज्य सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांग जनों का पंजीकरण कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व यू डी आई डी कार्ड जारी करने को लेकर आज मंगलवार से उपखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली के उपनिदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने बताया कि विभाग के ‘स्वावलंबन पोर्टल’ पर पंजीकरण से दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यू डी आई डी कार्ड जारी होगा। पाली जिले में ये शिविर 03 से 30 सितम्बर तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे।
दिव्यांग शिविरों की तारीखें और स्थान इस प्रकार आयोजित होगे –
- 3 सितम्बर को पंचायत समिति रानी मे
- 6 सितम्बर को पंचायत समिति बाली मे
- 9 सितंबर को पंचायत समिति देसूरी मे
- 11 सितंबर को पंचायत समिति, मारवाड़ जंकशन मे
- 20 सितम्बर को पंचायत समिति, रोहट मे
- 23 सितम्बर को पंचायत समिति सुमेरपुर मे
- 25 सितम्बर को पंचायत समिति सोजत मे
- 30 सितंबर को पंचायत समिति पाली मे
दिव्यांग सेवा समिति पाली मंत्री घेवरचन्द आर्य एवं सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा ने दिव्यांग जनों से अपील की है कि इन शिविरों में अधिकाधिक दिव्यांग जन भाग लेकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने दिव्यांग जनो से शिविर में आते समय मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, मतदान पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो एवं पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र साथ लेकर आने का अनुरोध किया है।