- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
पैरा कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से 19 से 22 अक्टूबर 24 को 24 वी राष्ट्र स्तरीय पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में किया गया।
जिसमें पाली के भरत पंवार पुत्र कालूराम घांची ने सिल्वर मेडल जीतकर पाली जिले का नाम रोशन किया। भरत ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता।भरत ने बताया कि वे स्विमिंग की प्रैक्टिस के लिए वे प्रति शनिवार और रविवार को एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर जाते हैं, जहां कोच शेराराम परिहार स्विमिंग के गुर सिखाने में मदद करते है।
इसके अलावा वे डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली मे भी प्रैक्टिस करते रहे जिसके लिए क्लब सचिव राजेंद्र सुराणा, मोहनलाल सुखाड़िया, कन्हैया लाल पंवार तथा विजय राज भाटी का सहयोग मिला और वे लगातार स्विमिंग की प्रेक्टिस कर सके। उसके अलावा भरत आर्य वीर दल मे भी फिटनेस के लिए नियमित व्यायाम करने जाते है। जिसके परिणाम स्वरूप उनको यह उपलब्धि हासिल हुई।
भरत ने जीत का श्रेय परिवार तथा अपने ऑफिस पाली बिजली घर स्टाफ तथा आर्य वीर दल को दिया हैं। जिनके प्रोत्साहन और उत्साह से उनका होंसला बढ़ा। भरत ने अब तक राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता मे एक गोल्ड, एक सिल्वर तथा एक ब्रोज मेडल, तथा राज्य स्तर पर भी एक गोल्ड, नौ सिल्वर तथा दो ब्रांज मेडल, जीते हैं। स्विमिंग के अलावा पैरा एथलेटिक्स गेम्स में भी कई मेडल जीते हैं। उसके अलावा वे राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भी है । भरत का सपना अपने देश के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का है ।