दिव्यांग सेवा समिति पाली ने 11 सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
दिव्यांग सेवा समिति पाली के दिव्यांग जनों ने आज सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा, रोहट ब्लाक अध्यक्ष बीजाराम सोनाई लाखा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, नरपतसिंह राजपुरोहित खाण्डी के नैतृत्व में चलन दिव्यांगो और मूकबधिरो ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया।
दिव्यांग सेवा समिति पाली मंत्री घेवरचन्द आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिव्यांगो की कार्य क्षमता और योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने, आस्था कार्ड धारक दिव्यांग परिवार को अन्तोदय या बीपीएल के समान राशन देने, ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनवाने के लिए सब्सिडी देने का ज्ञापन दिया गया ।
आर्य ने बताया कि ज्ञापन में 01 से 58 वर्ष के दिव्यांगो को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पेंशन योजना जोड़कर 1500/- पेंशन देने, 60 वर्ष से उपर दिव्यांग जनों को 1500 वृद्धावस्था और 1500 दिव्यांग पेंशन जोड़कर 3000/- पेंशन देने, 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वालों को पेंशन के अलावा 1000/- अतिरिक्त देने, दिव्यांग स्मार्ट कार्ड को सभी श्रेणी की बसों में लागू करने, स्कूटी वितरण में आयु सीमा बढ़ाने, ग्राम पंचायत वार्ड पंच से सांसद तक 5 प्रतिशत राजनीतिक आरक्षण देने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को लागू करने, मूक-बधिरो को भी अन्य दिव्यांग जनों की तरह टू व्हीलर स्कूटी देने या उनको 75 प्रतिशत अनुदान देने, मूक-बधिरो को डीएल देने आदि की मांग की गई ।
इस अवसर पर पाली से घेवरचन्द आर्य, संत पूनमदास, सुभाष शर्मा, किशनलाल बंजारा, जवानाराम, विक्रम कुमार, विनोद कुमार जैन, शालिनी जैन, राखी देवी सैनी, रोहट से बीजाराम पटेल, नरपतसिंह राजपुरोहित, सोजत से बुधाराम पन्नूसा, जोगेन्द्र मेघवाल, हेमन्त कुमार मेघवाल, दुल्लीचन्द, केलाश कुमार आदि मौजूद रहे।
As a Newbie, I am continuously searching online for articles that can benefit me. Thank you
Hi, Neat post. There is an issue along with your site in web explorer, may check this… IE still is the marketplace leader and a big component to people will omit your wonderful writing due to this problem.