News

दिव्यांग सेवा समिति पाली में मनाया राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

  • पाली

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

मूक- बधिर दिव्यांगो को सम्मानित कर बढ़ाया होंसला

राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अशोक नगर स्थित दिव्यांग सेवा समिति पाली में कार्यक्रम आयोजित कर मूक-बधिर दिव्यांग जनों के हित में श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्था के मूक बधिर कार्यकर्ताओं का सम्मान कर होंसला बढ़ाया गया। मूक-बधिर हेड विनोद कुमार जैन ने बताया कि संस्था संस्थापक वयोवृद्ध घेवरचन्द आर्य की अध्यक्षता में पाली शहर के मूक-बधिरो ने समिति कार्यालय में एकत्रित होकर एक मिटीग आयोजित कर सांकेतिक लेंग्वेज भाषा संवाद किया।

उन्होंने बताया कि समिति की प्रत्येक मिटीग में उपस्थिति दर्ज करवाने और मूक बधिरों के अधिकारो के लिए संघर्षरत लक्ष्मी राका, घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, शालिनी जैन का समिति की और से सम्मान कर बहुमान किया गया । बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगले माह मूक बधिर सेमिनार आयोजित करने और मूक बधिरों के लिए पाली में खेल एसोशिएशन गठित कर मूक-बधिर खेलों के आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 15.59.57 6f8d85c4 WhatsApp Image 2025 12 03 at 15.59.58 95612fc9

कार्यक्रम का संचालन लेंग्वेज शिक्षक निखिल शर्मा ने किया इस अवसर पर घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, मोहनसिंह सिरोया , निखिल शर्मा, मयंक अरोड़ा, विकास कुमार, अक्षय डुंगरवाल, लक्ष्मी राका, शालिनी जैन, पुजा डुंगरवाल, राखी सेनी सहित कई मूक बधिर दिव्यांग भाई बहन मोजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button