दीपक सुवालका बने नरेंद्र मोदी विचार मंच के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष
शाहपुरा। नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष के.डी. सिंह चारण ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की सहमति से शाहपुरा तहसील के लसाडिया निवासी दीपक कुमार सुवालका को भीलवाड़ा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सुवालका ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्यों और विचारधारा को जिले में जन-जन तक पहुंचाना उनका प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।
दीपक सुवालका की नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगों और संगठन के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस नियुक्ति से क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
नरेंद्र मोदी विचार मंच का उद्देश्य देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विचारधारा को बढ़ावा देना है। दीपक सुवालका की नियुक्ति को संगठन के विस्तार और क्षेत्रीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।