News

दुजाना ग्राम पंचायत मे हुई ग्राम सभा में गाँधी व शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम

  • सुमेरपुर


राकेश कुमार लखारा


राज्य सरकार के आदेशानुसार व बीडियो पंचायत समिति सुमेरपुर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र के दुजाना ग्राम पंचायत मे गाँधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का कार्यक्रम आयोजन किया गया।


विशेष ग्राम सभा मे सरपंच कंकू देवी मीणा, उपसरपंच उम्मेद सिंह राणावत, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित ने महात्मा गॉंधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित ने दो महान विभूतियों को याद करते हुए कहा की उन्होंने देश को नई दशा एवं दिशा देने का कार्य किया गया। गाँधी जी स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहें। सरपंच कंकू देवी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के संघर्ष, आदर्श एवं चिंतन के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहां कि उनके आदर्श और सादगी कर जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

ग्राम सभा मे मौजूद जनप्रतिनिधि व ग्रामवासीयो को जन आधार योजना के माध्यम विभिन्न कल्याणकारी योजना प्रशासनिक प्रतिवेदन बढ़कर सुनाया गया। स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया तथा पेंशनर्स को सत्यापन के बारे मे बताया गया। गाँधी जयंती पर घुमंतु जातियों को पक्के निवास के लिए पट्टे वितरित किये गए।
इस मौके पर गुनराज मीणा, आयुर्वेदिक डॉक्टर फतेहलाल, एएनएम मंगला ओझा, वार्डपंच करण सिंह राजपुरोहित, गुलाब राम मीना, विमला व्यास, फुटरमल गर्ग, मंजुलता कुंवर सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासीयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. Thank you for sharing excellent informations. Your site is so cool. I’m impressed by the details that you have on this website. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found simply the info I already searched everywhere and simply could not come across. What a great web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button