दुजाना बालिक विद्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

- सुमेरपुर / पाली
राकेश कुमार लखारा
आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना (सुमेरपुर) में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस संस्था प्रधान चन्दन कुमार गर्ग एवं विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष रेवाशंकर ओझा के सानिध्य में ग्राम के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहो एवं अभिभावकों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच कंकु देवी मीना , विशिष्ट अतिथि नागेश देवासी, दौलत सिंह राठौड, उपसरपंच उम्मेद सिंह राणावत,वार्डपंच करण सिंह राजपुरोहित,गुलाब राम मीना , सीता देवी मीना,घिसु लाल माली, शंकरलाल माली और माताओं बहनों आदि की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया l ग्राम के युवा उद्यमी संदीप छोगाराम देवासी ने बालिका विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के लिए टाई, बेल्ट और शुज देने की शानदार घोषणा की तथा विधायक प्रतिनिधि पूर्व सरपंच नागेश देवासी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया l
संस्था प्रधान गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत कर आभार अभिनंदन किया तथा विद्यालय विकास हेतु ग्रामवासियों से आह्वान करते हुए सदैव अग्रणी भूमिका निभाने की अपील करते हुए भावी भवन निर्माण की योजना से अवगत कराया तथा भामाशाह श्री अरविन्द राणावत एवं श्रीमती आशा महेश हिंगड़ चेरीटेबल ट्रस्ट घानेराव के सौजन्यता से करीब छ: करोड़ की लागत से बनने वाले भवन की प्रस्तावित प्रक्रिया एवं प्रगति से अवगत कराया जिससे समस्त ग्राम वासियों में उमंग और उत्साह का वातावरण बना हुआ है l उक्त राष्ट्रीय पर्व पर घीसू लाल जी माली द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया l
Dead pent written content, Really enjoyed looking at.